घोड़ासहन से दस लाख से अधिक रुपए की 52 पीस कीमती आईफोन मोबाइल हुआ बरामद !!

 

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वीचम्पारण:

पटना एसटीएफ एवं घोड़ासहन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर राजस्थान से बीते महीने एक शोरूम से चोरी की गई 52 पीस कीमती मोबाइल आईफोन को बरामद किया. है उक्त बरामदगी घोड़ासहन के पकही मोहल्ला में चेलवा बैलवा नामक एक चर्चित शतरतोड़वा गिरोह के सरगना के घर से की गई है,मामले को लेकर घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने बताया कि 28 दिसंबर की रात राजस्थान से सभी मोबाइल की चोरी की गई थी.बरामद की गयी मोबाइल की कीमत लगभग 10 लाख से अधिक है इस मामले में तीन चोरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है,वही इस मामले संलिप्त अन्य चोरो को पुलिस तलाश कर रही है..!!

Website Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button