“वीएलई सह पारा विधिक स्वयंसेवक ने किया बाल श्रम व बाल अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक”

जेटी न्यूज
मोतिहारी: पू. च. प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न बस्तियों में बाल श्रम व बाल अधिकार के प्रति बच्चों व अभिभावकों में जागरूकता लाने के लिए वीएलई सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अशिक्षित, दलित, महादलित बस्ती में बच्चों के प्रति बढ़ रहे हिंसा, अपराध व शोषण से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक करना है। साथ ही गुड टच-बैड टच के बारे में छोटे बच्चों को समझाना हैं ताकि वह इन चीजों को समझ सकें और अपने माता-पिता या परिजन को अपने साथ हो रहे शोषण के बारे जानकारी दे सके। उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक करते हुये वीएलई सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने बाल अधिकार के तहत, जीवन का अधिकार, पहचान का अधिकार, पोषण भोजन और स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा और मनोरंजन का अधिकार, नाम और राष्ट्रीयता, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों के संरक्षण, विकास और सुरक्षा का अधिकार, शुद्धजल तथा शुद्ध पर्यावरण पाने का अधिकार, बाल विवाह सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों के ऊपर शोषण, हिंसा व अत्याचार हो रहे हैं,। कुछ माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाए, चंद पैसों की लालच में अपने बच्चों को होटल, कारखाने व दुकानों में भेज कर श्रम करा रहे हैं, इन बुराइयों से हमे बचना है। इसलिए अगर आपके जानकारी में किसी बच्चे के साथ कोई शोषण या अत्याचार हो रहा है या कोई बच्चा किसी दुकान, होटल, कारखानो में कार्य करते दिखाई दे रहा हैं, तो तत्काल इसकी सूचना अपने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष या चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर दे सकते हैं। इसके साथ ही श्री अवधेश कुमार गुप्ता ने टेली लॉ योजना, पशुपालन, शराब मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह, लोक अदालत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। मालूम हो कि वीएलई सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता, विगत दस वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में, सुगौली क्षेत्र के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे हैं। बाढ़ आपदा, कोरोना महामारी के समय में भी वे लोगों की काफी मदद किये।

बताते चलें कि श्री अवधेश कुमार गुप्ता के प्रयास से हजारों महिला, पुरूष, बच्चे, तेजाब, विकलांग, विधवा इत्यादि, वृद्धजन पेंशन, निःशक्त पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान योजना, किसान मानधन योजना, शौचालय राशि, पेंशन केवाईसी, कुष्ठ रोग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं। मौके पर पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ, पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुधन साह, रानी कुमारी, निधी सर्राफ, वीरेन्द्र कुमार, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी सहित अनेको लोग मौजूद थे।



