राजद प्रखंड अध्यक्षों की बैठक संपन्न

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
आज बुधवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की l बैठक में प्रखंड व पंचायत कमिटी की सूची जिला कार्यालय तथा प्रदेश कार्यालय को मुहैया कराने, बूथ स्तर पर कमिटी का विस्तार करने , दलीय अनुशासन का मजबूती से पालन कराने, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा , समस्तीपुर जिला सहित बिहार में बढ़ते हुए अपराध, भ्रष्टाचार व अराजकता के खिलाफ आंदोलन की शंखनाद करने पर विचार – विमर्श किया गया l

बैठक को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता सदानंद झा , प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः उमेश प्रसाद यादव , गंगा प्रसाद यादव , प्रमोद राय, मनोज राय, अमरजीत चौधरी , विष्णुदेव पासवान , सुरेश राय, श्रवण कुमार , देवेन्द्र कुमार , राकेश कुमार राय, मोo इसहाख आदिल, पैक्स अध्यक्ष मोo कुर्बान , मोo रियाज , राजद नेता राधा रमन सिंह , पिंकी राय, संजू कुमारी , मोo इकलाख, परमानन्द यादव , रिंकू सिंह , विकास भगत , अजय राय तथा विजय पंडित आदि मौजूद थे l

मौके पर मोo रियाज , विकास कुमार भगत तथा मोo इसहाख ने राजद की सदस्यता ग्रहण की l इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

