रेमडेसिविर पर सीमा शुल्क घटाया गया: डी. वी. सदानंद गौड़ा

श्री डी.वी. सदानंद गौडा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार  संभाला(Union Minister Shri D.V. Sadananda Gowda assumes charge of the  Ministry of Chemicals & Fertilizers)
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सिफारिश पर तत्काल आवश्यकता को देखते हुए राजस्व विभाग ने रेमडेसिविर और इसके एपीआई / केएसएम पर सीमा शुल्क घटा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की घरेलू उपलब्धता को और अधिक बढाया जा सकेगा।

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001N4I2.jpg

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button