शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्म दिवस

समस्तीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आज 11 जून को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। लालू जी के 74वें जन्मदिन को राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे हैं।वहीं कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए राजद ने यह फैसला लिया है कि कोराना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर किसी तरह का उत्सव और आयोजन नहीं करना है।

इसी क्रम में समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता चौक अवस्थित यादव कंपलेक्स में आरजेडी के युवा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा कोविड-19 के नियमों को देखते हुए, राजद के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर व लालू की रसोई के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को भोजन करवाया गया।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जीवन गरीबों के लिए समर्पित रहा है । इसलिए उनके जन्मदिन पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला, प्रखंड, पंचायत और गांव से लेकर व्यक्तिगत रुप से सादगी के तौर पर मनाया जाना है।

मौके पर रामनाथ राय, अजित कुमार सहनी, अखिलेश बैठा, धर्मेंद्र कुमार राय आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

संपादिकृत: ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button