बेतिया राजघराने के जवाहरातखाने में चोरी की शंका व्यक्त:– बेतिया नाजिर।

बेतिया राजघराने के जवाहरातखाने में चोरी की शंका व्यक्त:– बेतिया नाजिर।

जे टी न्यूज़/बेतिया।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बेतिया राज देवडी में स्थित,बेतिया राज के जवाहरात खाने में चोरी की आशंका व्यक्त की गई है, बेतिया राज में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है ,जब कि इस घटना को लेकर सरगर्मी दिख रही है, बेतिया राज के नजीर की माने तो दिन में ही कुछ अपराधी इमारत में घुस गए थे, लेकिन सिपाहियों को देख कर भाग गए, कोई भी सामान चोरी होने की सूचना अभी तक सिपाहियों ने नहीं दी है ,जानकारी के अनुसार शहर के राज देवड़ी स्थित बेतिया राज घराने में चोरी को लेकर विभाग में सरगर्मी दिखती नजर आ रही है,

नाजिर, विनोद वर्मा ने संवाददाता को बताया कि उन्हें यह पता चला है कि कुछ अपराधी दिन में ही मालेश्वरी आंगन में घुस गए थे, लेकिन सुरक्षा में तैनात बेतिया राज के सिपाहियों को देख कर भाग गए, उन्होंने बताया कि इस मामले में राज के सिपाहियों से जानकारी दी जा रही है, जबकि बड़ा बाबू नरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुछ सामान बिखरे होने की सूचना प्राप्त हो रही है ,इसके बारे में पता लगाया गया तो पता लगा कि पुजारी विनोद गिरी के सामान थे,

ज्यादा जानकारी नाजिर को देने की बात कही जा रही है, इस संदर्भ में बेतिया राज प्रबंधक, विनोद कुमार सिंह ने जानकारी लेने का कई बार कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, नगर थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि पुलिस को अभी ऐसी सूचना नहीं मिली है ,बता दें कि पूर्व में भी कई बार बेतिया राज के जवहरतखाने में चोरी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button