रूबी कुशवाहा ने वर – वधू को दी अनोखी उपहार हो रही गाँव में चर्चा
रूबी कुशवाहा ने वर – वधू को दी अनोखी उपहार हो रही गाँव में चर्चा
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

आम तौर पर शादी विवाह के मौके पर वर – वधु को उपहार देने की पुरानी परम्परा रही है ,धीरे धीरे ये परम्परा दहेज के रूप में समाज में व्याप्त हुई और समय बीतने के साथ उसके दुष्परिणाम भी दिखाई देते रहे हैं , लेकिन सिंघिया घाट निवासी अमरनाथ पासवान के पुत्र के शादी के उपरांत वर वधू स्वागत समारोह के दौरान वर – वधू को बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर रूबी कुशवाहा के द्वारा ऐसा हरित उपहार दिया गया, जिसे देख लोग वाह वाह करने लगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित उपहार के रूप में पौधा देखकर गाँव के लोगों ने इस पहल को खूब सराहा।
पौधा भेंट करने के पश्चात रूबी ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुआ कहा कि हमें अपने शुद्ध प्राणवायु के लिए शादी, सालगिरह व बच्चे के जन्मदिन पर पौधरोपण करने का संस्कार विकसित होना चाहिए। इस दौरान ऑक्सीजन मैन सह पौधा वाले गुरूजी ट्रीमैन के नाम से चर्चित पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन, संजीत कुमार,पंकज कुमार,अमरनाथ पासवान सहित कई गणमान्य लोग सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।


