सड़क की हालत जर्जर होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश

जे टी न्यूज़
ताजपुर, समस्तीपुर : जिले के ताजपुर को नगर परिषद बनाने के बाद भी प्रखंड के कई ऐसे सड़क है जहाँ कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड प्रशासन से जिला प्रशासन व लोक सेवा एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक तक बुरा हाल सड़कों की स्थिति समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है।

बताते चलें कि प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, क्वारी, निरपुर के अलावा कई पंचायत से जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से ध्वस्त हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि वर्ष 2005 – 06 में इस पंचायत के पूर्व मुखिया शम्भू लाल थे।उनके ही द्वारा सड़क का मिट्टी करण एवं ईटकरण कराया था।

उसके बाद आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं कराया, जबकि उनके बाद दो दो मुखिया भी बनें। मुहल्ले के कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षों से ऊपर खरंजा बना हुआ था जो लगभग दो वर्ष पहले मनरेगा की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि मनरेगा के द्वारा मिट्टी कटाई के कारण पानी के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त हो गई है।

बताते चलें कि उक्त सड़क रहिमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 08 के बहेलिया टोला मस्जिद से गुजरने वाले सड़क कई पंचायतों को जोड़ती है। सड़क ध्वस्त हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में काफी गुस्से में हैं।

उन्होंने बताया कि इस सड़कों पर कई बार पूर्व में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के साथ साथ मुखिया, सरपंच एवं प्रखंड प्रमुख यहां तक कि क्षेत्र के विधायक भी इस सड़क की

दुर्दशा अपनी आंखों से देखने के बाद सिर्फ़ हां में हां बोलने के बाद आज तक इस सड़क पर कोई भी पदाधिकारी से जनप्रतिनिधि ने अपना ध्यान आकृष्ट नहीं किया, जिसका परिणाम नगर परिषद चुनाव में जनता अपनी वोट की चोट से उम्मीदवारों को भुगतना पड़ सकता है। कारण कि जनता कई चुनावों में अपना बहुमूल्य वोट देकर धोखा खा चुके हैं

Related Articles

Back to top button