सशस्त्र सीमा बल जनसहयोग से कर रहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति-पंकज दराद

सशस्त्र सीमा बल जनसहयोग से कर रहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति-पंकज दराद
जेटी न्यूज। मधुबनी।

पंकज दराद, आईजी फ्रंटियर पटना ने एसएसबी समवाय पिपराही का सोमवार को निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
उक्त मौके पर उन्होंने उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी को बिहार और भूटान बॉर्डर गार्डिंग का जिम्मा दिया गया है। एसएसबी ने आप जानता के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य किया है।
एसएसबी का बगहा से अररिया के बीच 194 बीओपी है। अपराध उन्मूलन, सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और सद्भाव और अमन चैन स्थापित करना, कोर एक्टिविटी एवं एंटी नेशनल तत्वों पर नजर रखना एस एस बी का दायित्व है। तीसरे देश का कोई भी व्यक्ति बिना वैध कागजात के प्रवेश नहीं कर सके यह भी देखना है। इंडियन को भी नेपाल जाने के समय अपना पहचान पत्र साथ रखना चाहिए।


उन्होंने कहा कि तस्करी के क्षेत्र में मानव तस्करी, जाली नोट, मादक पदार्थों, प्रतिबंधित सामग्री तस्करी एवं बालमजदूरी के लिए बाहर ले जाने पर विशेष ध्यान रखना है।
एसएसबी समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा कर मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराते हैं।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए हमने साइबर सेनानी सोशल मीडिया ग्रुप चलाया है। जो भी मैसेज सामने आता है उसके सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई भी की जाती है ।

कार्यक्रम में पंकज दराद
आईजी पटना फ्रंटियर, के रंजीत, डीआईजी, मुजफ्फरपुर, अरविंद बर्मा, कांडेन्ट राजनगर बटालियन, पिपराही समवाय के इंचार्ज रोहित बंसल, एसआई राम पॉल के अलावा पिपराही पंचायत के मुखिया रामदेव महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार यादव, समाजसेवी उपेन्द्र पासवान, सरपंच राजीव कुमार साह, राघवेंद्र चौधरी, मो. ताजुद्दीन सहित दर्जनों लोगों ने जनसंवाद में अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button