रेबड़ा की लाल कर दिया कमाल, यूपीएससी की परीक्षा पास कर बढ़ाया गांव का मान, करेगी देश की सेवा।

रेबड़ा की लाल कर दिया कमाल, यूपीएससी की परीक्षा पास कर बढ़ाया गांव का मान, करेगी देश की सेवा।

जेटी न्यूज़

समस्तीपुर ::खानपुर, प्रखण्डक्षेत्र के रेबड़ा पंचायत के वार्ड नं 1 निवासी प्रोफेसर हरिप्रसाद राय की पौत्री, लाल बाबू कुमार एवं डॉ नीलम कुमारी की सुपुत्री प्रीति कुमारी ने देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा यू पी एस सी पास कर गांव,समाज,जिला,राज्य व देश का नाम रौशन किया है।
प्रीति के इस सफलता पर स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर,थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, प्रखण्ड प्रमुख सन्नी हज़ारी,उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,मुखिया सरिता देवी, सरपंच फूल कुमारी,डॉ लाल बाबू,चंद्रशेखर साहनी,हनुमान कुमार, रूपेश कुमार, मनोज कुमार आदि ने प्रश्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर सम्बदाताओं को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि रेबड़ा की लाल ने कर दिया कमाल।उन्होंने बताया कि वेटी प्रीति इस परीक्षा को पास कर गांव ,जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि प्रीति डीएम बनकर देश की सेवा करेगी।

Related Articles

Back to top button