आज एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था पहुंचेगा समस्तीपुर
आज एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था पहुंचेगा समस्तीपुर
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: एसएफआई के जिला मीडिया प्रभारी मुरारी पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया कि 15 अगस्त के ऐतिहासिक मौके पर एसएफआई का “शिक्षा बचाओ, “संविधान बचाओ, देश बचाओ” अखिल भारतीय जत्था समस्तीपुर पहुंचेगा। उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार जिस तरीके से नई शिक्षा नीति लाकर गरीबों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है, उसके खिलाफ छात्रों को एकजुट होकर सामूहिक संघर्ष करने की जरूरत है।

पूरे देश में रेलवे, एयरपोर्ट और अन्य सरकारी संपत्तियों का निजीकरण करने के बाद सरकार शिक्षण संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है जिसमें गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे, ज़ो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। जत्था दिन के 11:00 बजे समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर पहुंचेगी, और वहां पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर एसएफआई के राष्ट्रीय महासचिव मयूख विश्वास , राज्य सचिव मुकुल राज और राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव समेत सैकड़ों कि तादाद में एसएफआई के कार्यकर्ता और छात्र शामिल होंगे।


