धूम धाम से मनाई गयी महाराजा अग्रसेन की जयंती

धूम धाम से मनाई गयी महाराजा अग्रसेन की जयंती
जे टी न्यूज़

पटना: अग्रसेन सेवा न्यास एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की जयंती का आयोजन बड़े धूम धाम के साथ अग्रसेन भवन, महाराजा अग्रसेन मार्ग (बैंक रोड) पटना में किया गया . इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विजय कुमार चौधरी, मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य बिहार एवं विधान पार्षद ललन सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया . माननीय मंत्री विजय कुमार चौधरी को अंगवस्त्र से स्वागत श्री पी के अग्रवाल तथा प्रतीक चिन्ह से स्वागत श्री अमर कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष , बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन ने किया . विधान पार्षद ललन सर्राफ का स्वागत अंगवस्त्र से अक्षय अग्रवाल ने तथा प्रतीक चिन्ह से डॉ गीता जैन द्वारा किया गया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी.के . अग्रवाल , अध्यक्ष, अग्रसेन सेवा न्यास ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा.गीता जैन ने किया. अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अक्षय अग्रवाल ने किया. मौके पर माननीय मंत्री द्वारा अग्रसेन भवन में स्थापित किये गए महाराजा अग्रसेन की भव्य मूर्ती पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।


माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसाई वर्ग राजस्व संग्रह में सहयोग करें सरकार उनके साथ है कोई भी अधिकारी अगर उनसे टैक्स के अलावा किसी भी राशि की मांग करता है तो उन पर कार्यवाही होगी । इसके लिए विभाग में एक विशेष सेल का भी गठन किया गया है. मंत्री ने कहा कि अग्रसेन महाराज समाजवाद अहिंसा व नशा मुक्ति के प्रवर्तक थे और इन्हीं सब सिद्धांत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज को आगे बढ़ा रहे हैं । मंत्री ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने समाज को एक नई दिशा दी और उनके बंसज जहां में जा रहे हैं समाज को विकसित करने में सहयोग दे रहे हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज पिछड़ा वर्ग में आता है और पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र देने में जो भी अधिकारी कोताही कर रहे हैं उन पर सरकार कार्रवाई करेगी । उन्होंने समाज को आश्वस्त किया कि मारवाड़ी समाज को आगे बढ़ाने में जहां भी सरकार की जरूरत होगी सरकार उनको सहयोग करेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद ललन सराफ ने कहा कि जल्द ही अग्रसेन न्यास की ओर से वृद्धजनों के लिए एक आश्रय स्थल बनेगा और महाराज अग्रसेन की जीवनी पर बने पुस्तिका से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए बिहार प्रदेश प्रादेशिक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा बिहार में टर्नओवर बढ़ा है और इसमें व्यवसाई वर्ग का सहयोग है।
मौके पर अग्रसेन सेवा न्यास के अध्यक्ष पी की अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा धर्म के साथ ही साथ ट्रस्ट बनाकर समाज सेवा का भी कार्य किया जा रहा है.


मौके पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा 16 व्यक्तियों को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह दिया गया. .
मौके पर माननीय मंत्री द्वारा अग्रसेन भवन शक्तिधाम में निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों को अंगवस्त्र देकर समाज विभूति की उपाधि से सम्मानित किया.
मौके पर दसवीं एवं बारहवीं क्लास में विशिष्ट अंक पाने वाले 23 छात्र छात्राओं को समाज गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया.
अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया .सामूहिक प्रसाद के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ . कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया .
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अक्षय अग्रवाल, रितेश तुलसियान, सूर्य नारायण, पवन भगत, की भूमिका अहम् रही . साथ हीं साथ , ओम पोद्दार , शम्भू अग्रवाल , राज कुमार अग्रवाल , रमेश मोदी, सांवरमल ड्रोलिया, निर्मल अग्रवाल, अर्चना जैन, अभिता अग्रवाल, सुधा अग्रवा, दिव्या अग्रवाल , डॉ गिनी जाखनवाल, आभंशु जैन एवं रितु जैन सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.

समाज रत्न से सम्मानित*
1 श्री ( संजय खेमका, श्री रंजन मेढ़तिया, श्री हरि प्रकाश गोयनका, श्री पुष्कर लाल अग्रवाल, श्री शिव हरि अग्रवाल, श्रीअजय गोयनका, श्री डॉ निरंजन अग्रवाल, श्री दिगम्बर प्रसाद अग्रवाल, श्री नंद किशोर अग्रवाल, श्री गणेश खेतरीवाल, श्री महेश जालान श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री ईश्वर प्रसाद गोयनका, श्री संजय कनोडिया, श्री बिजय किशोरपुरिया, श्री एस डी संजय
समाज विभूति से सम्मानित चिकित्सक*
डॉ बी के अग्रवाल, डॉ सह्शी मोहनका, डॉ सुभाष कुमार, डॉ नितिन मैतिन, डॉ कनहैया अग्रवाल ।

Related Articles

Back to top button