जिलाधिकारी- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा प्रथम चरण के कार्य की समीक्षा बैठक

मोतिहारी: जिलाधिकारी- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना – 2022 के प्रथम चरण के कार्य की तैयारी की सभी संबंधित सभी चार्ज पदाधिकारी/ सहायक चार्ज पदाधिकारी के साथ निम्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
जाति आधारित गणना हेतु सहायक, पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों की नियुक्ति की स्थिति , जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर / नगर निकाय स्तर पर कोषांग गठन की स्थिति , गणना कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनरों की सूची का प्रेषण, जिला एवं प्रखंड /नगर निकाय स्तर पर दिनांक 19 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक प्रशिक्षण देने हेतु ट्रेनरों का चयन ,प्रशिक्षण स्थल का चयन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था , लोकेशन कोड संपुष्टि की स्थिति , गणना प्रपत्र में मुद्रण हेतु चार्जवार परिवार की संख्या एवं प्रपत्र की संख्या के अधियाचना प्रेषण की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , डीआईओ , नगर आयुक्त , सभी कार्यपालक पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।
जेटी न्यूज़


