चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर किया जमकर हमला।

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दुमका कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर किया जमकर हमला।

जेटी न्यूज़

दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में सोमवार को सशरीर दुमका कोर्ट में उपस्थित हुए। न्यायालय से बाहर निकलने के बाद मीडिया के समक्ष वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आप को आदिवासियों का हितेषी कहते हैं लेकिन सिर्फ झारखंड की संपदा को लूटने के लिए। और जो झारखंड की प्राकृतिक संपदा को बचाने का प्रयास करते हैं वे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के मामले में अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बचाने के लिए साहिबगंज के विजय हाँसदा को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेज दिया। कहा कि सरकार के इशारे पर संथाल परगना के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी, वही दुमका जिला के शिकारीपाड़ा माइंस क्षेत्र में अवैध माइनिंग उत्खनन का विरोध करने वाले आदिवासी मूलवासी रैयतों पर ही अवैध उत्खनन का केस दर्ज करा कर 6 करोड़ रुपये की वसूली का भी आदेश निर्गत करा दिया।
पूर्व सीएम ने वर्तमान सरकार पर नगर निकाय चुनाव टालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव करना ही नहीं चाहती। पंचायत चुनाव में भी काफी विलंब के बाद जब केंद्र ने 15वें वित्त आयोग की राशि भेजने से इंकार कर दिया तब जाकर पंचायत चुनाव कराया गया। इससे साफ जाहिर है कि सरकार की मंशा अपने चेहतों के साथ मिलकर राज्य को सिर्फ लूटने की है।

Related Articles

Back to top button