सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में श्रीनिवासन रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन
जेटी न्यूज़ /प्रमोद यादव

सुपौल : सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में श्रीनिवासन रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर को किया गया था,लेकिन किसी कारण वश कुछ छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे उन्हें 15 दिसम्बर को मौका दिया गया,जिसमें कक्षा छ: सात एवं 8 के परीक्षार्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया। प्राचार्य डा० अच्युता नंद मिश्रा ने यह जानकारी दी इसके साथ हीं उनके द्वारा बताया गया कि 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर महाविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन में समन्वयक कम्प्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष गोपाल कृष्ण एवं विद्युत अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष कमल राज प्रवीण के अलावा अन्य कर्मियों का भरपुर सहयोग रहा राजकीय ।

