पुलिस की कार्रवाई से लाटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर शिकारीपाड़ा पुलिस की लाटरी के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई।

बेनागढ़िया के सफ़रउद्दीन मियां के घर छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट छापने की मशीन सहित भारी मात्रा में लाटरी टिकट व अन्य सामान जब्त।

पुलिस की कार्रवाई से लाटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप।

जेटी न्यूज

शिकारीपाड़ा(दुमका): शिकारीपाड़ा पुलिस ने अवैध लाटरी के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शिकारीपाड़ा थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दुमका को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिकारीपाड़ा थाना की एक टीम गठित की गई जिसमें स्वयं थाना प्रभारी के साथ अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम,सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार आजाद के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे। टीम द्वारा बेना गढ़िया के सफ़र उद्दीन मियां के घर पर छापेमारी की गई जहां अवैध लॉटरी टिकट छापने एवं बेचने का पर्दाफाश हुआ। उसके घर से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट,लॉटरी टिकट छापने में उपयोग किया जा रहा बड़ा रंगीन फोटो का पियर स्केनर मशीन,प्रिंटर मशीन,की बोर्ड,पेपर कटिंग मशीन, फोटोकापी मशीन एवं भारी मात्रा में टोनर जप्त किया गया।

इस कार्य में संलिप्त मुख्य अभियुक्त इरफान अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता सफ़र उद्दीन मिया को गिरफ्तार कर लिया गया। इरफान अंसारी से पूछताछ में यह सामने आया कि इस कार्य में सफरुदीन मियां पिता स्वर्गीय बहान मियां,नसरुल्ला मियां,लालू मियां दोनों राज पोखर थाना पाकुरिया जिला पाकुड़ तथा करीम शेख पिता ना मालूम आसन बनी थाना रानीश्वर जिला दुमका शामिल है। 5 व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 158/22 दिनांक 15 दिसंबर 2022 भादवी की धारा 420 467 468 294a 34 एवं धारा 7(3) लॉटरी विनियम अधिनियम 1998 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार इरफान अंसारी को जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लाटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button