सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज दौरान मौत।
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज दौरान मौत।
जेटी न्यूज़
हंसडीहा : हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार ( नोनीहाट) मैं एक बाइक सवार युवक ने एक महिला को मारी जोरदार टक्कर,इलाज के दौरान हुई महिला की मौत। बताते चलें कि जितेंद्र मंडल नामक युवक जोकि नोनीगांव (नोनीहाट ) का रहने वाला बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जितेंद्र मंडल अपना हीरो होंडा ग्लैमर बाइक (जेएच 04 एस 6887) लेकर अत्यधिक रफ्तार में बासुकीनाथ से नोनीहाट बाजार की ओर जा रहा था। वही पुराना बाजार स्थित सनत दास की पत्नी असीमा दास उम्र (50) वर्ष पानी लेने के लिए बगल के कुएं मैं जा रही थी। तभी अचानक जितेंद्र मंडल की बाइक अत्यधिक रफ्तार में रहने के कारण असंतुलित होकर सीमा दास को जोरदार टक्कर मार दिया और बाइक छोड़ फरार हो गया। टक्कर लगते ही सीमा दास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा फूलो झानों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान असीमा दास की मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव शोक में डूबा। मृतक का प्रार्थीव शरीर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर रखकर मुख्य मार्ग को 30 मिनट तक जाम रखा। जाम की सूचना जैसे ही हंसडीहा थाना प्रशासन को मिली, हंसडीहा थाना से एसआई उत्तम कुमार पासवान मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया।



