35 सामुदायिक भवन में चल रहे चकबंदी कार्यालय का स्थिति जर्जर फोटो 2. जर्जर चकबंदी कार्यालय का भवन

35 सामुदायिक भवन में चल रहे चकबंदी कार्यालय का स्थिति जर्जर

फोटो 2. जर्जर चकबंदी कार्यालय का भवन

जे टी न्यूज़

विभूतिपुर :प्रखंड के विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक में अवस्थित चकबंदी कार्यालय विभूतिपुर सामुदायिक भवन में लगभग 35 वर्ष से चल रहा है । जिसका स्थिति 5 वर्षों से काफी जर्जर बनी हुई है । पहले चकबंदी कार्यालय के पदाधिकारी चकबंदी पदाधिकारी हुआ करते थे । जब बिहार सरकार ने चकबंदी कार्य पर रोक लगा दिया तो उसके पदाधिकारी एवं कर्मी को अन्य विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद चकबंदी पदाधिकारी का प्रभार स्थानीय अंचलाधिकारी को दिया गया । चकबंदी के पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी ही चकबंदी पदाधिकारी के रूप में देखरेख एवं कार्य समाप्त करा रहे हैं । यह सामुदायिक भवन के भूमि दाता कापन गांव निवासी सुरेंद्र झा थे । कार्यालय के अभाव में तत्कालीन अंचलाधिकारी हृदय नारायण मिश्र ने 1987 में इस सामुदायिक भवन में चकबंदी कार्यालय शिफ्ट किया था । जिसमें चकबंदी से संबंधित सभी संचिका इसी कार्यालय में रखा गया । इसी कार्यालय से चकबंदी संबंधित कार्य का संचालन हो रहा है । लंबी अवधि बीतने के बावजूद भी विभाग द्वारा इस चकबंदी कार्यालय का रखरखाव या जीर्णोद्धार नहीं कराया गया । जिसके कारण चकबंदी कार्यालय का दीवार दरकने लगा है । तथा छत,दीवार पर छोटे-छोटे पौधे उगने लगे हैं ।

जिसके कारण बरसात के समय छत,दीवार से पानी रिसने लगा है । छत टूट टूट कर गिरने लगा है । छत में लगा छड़ स्पष्ट दिखाई पड़ने लगा है । इसके कारण चकबंदी कार्यालय में रखे बहुमूल्य कागजात एवं संचिका सड़ने के कगार पर आ गया है । साथ ही कार्यालय में अवस्थित उपस्कर अलमीरा, कुर्सी, टेबल, बेंच आदि जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है । अगर, समय रहते हुए इस चकबंदी कार्यालय को सही ढंग से रख-रखाव या जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो बहुमूल्य संचिका और आवश्यक कागजात को बचाना मुश्किल हो जाएगा ।

बयान: पूर्व में ही सामुदायिक भवन में चकबंदी ऑफिस शिफ्ट किया गया था, जो चल रहा है । भवन की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है । जगह चिन्हित किया जा रहा है । अंचल कार्यालय के इर्द-गिर्द ही किसी कमरे में कागजात लाकर रखा जाएगा

Related Articles

Back to top button