वृक्षारोपण कर मनाया नव वर्ष वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

वृक्षारोपण कर मनाया नव वर्ष वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
जे टी न्यू

पसराहा : थाना के सोनडीहा में पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में फलदार वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। मौके पर पहुचे भारतीय स्टेट बैंक सोनडीहा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्र के सामान होता है, पुत्र गलत हो सकता है, पर वृक्ष नही। आज इस वैज्ञानिक युग मे पर्यावरण प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि हमारे फेफड़े शुद्ध हवा को तरस रहे है। हम कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करें उस मौके पर हम पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम बढ़ा सकते है बस हम संकल्प लें कि हमें एक पेड़ लगाना है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण के प्रदूषण को दूर करेगा और शुद्ध हवा भी देगा साथ ही रसदार फल भी देगा। वही आईरा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि हर युवा को ऐसे मौकों पर संकल्प लेकर एक एक पेड़ लगाए। हमारा छोटा सा प्रयास हमारे बड़े कल का निर्माण करेगा।इस अवसर पर पंसस जयचंद्र कुमार, सीएसपी संचालक सुनील कुमार यादव, रमेश सिंह, विनोद कुमार वार्ड सदस्य 16, रंजीत कुमार वार्ड सदस्य 19 , अभिषेक कुमार वार्ड सदस्य 13, , ऋतु कुमार, राजेश कुमार, रमण कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Loading