*स्मार्ट क्लास का उद्घाटन विधायक ने किया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- बलिराम उच्च विद्यालय सकरा में स्थानीय विधायक लालबाबू राम ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन। वहीँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक लालबाबू राम ने कहा कि बदलते दौर में तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ गया है, ऐसे में दुनिया जब स्मार्ट हो रहा है तो हमारे बच्चे भी स्मार्ट बनें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों में कौशल का विकास होगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ तकनीक आधारित शिक्षा जरूरत बन गई है और अब सरकारी विद्यालय के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करते समय इस स्मार्ट क्लास का अनुभव काम आएगा। उन्नयन स्मार्ट क्लास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों के मेघा में करीब 25-30 फीसदी का विकास होते देखा गया है। खासकर यह विकास ग्रामीण क्षेत्रों में पाया गया है।

 

उन्होंने बच्चो से कहा कि पढ़ने का तरीका समझिए और सीखने का जज्बा पैदा कीजिए। विद्यार्थियों में हर समय कुछ सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, राजद नेता रमेश राय, विद्यालय के शिक्षकगण व बच्चे सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button