*अपराधी द्वारा अपराध करने की योजना बनाते समय ही पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कॉलेज फील्ड में अपराध की योजना बनाते समय चार अपराधी को पुलिस ने दौरा कर दो को पकड़ा, दो भागने में कामयाब हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए *अपराधी का नाम:-* गुलाम अहमद […]

Loading

रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कॉलेज फील्ड में अपराध की योजना बनाते समय चार अपराधी को पुलिस ने दौरा कर दो को पकड़ा, दो भागने में कामयाब हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए *अपराधी का नाम:-* गुलाम अहमद रजा उर्फ अहमद उम्र 26 वर्ष चीनी मिल चौक थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर, अभिषेक कुमार उर्फ हनी उम्र 19 वर्ष पिता मनोज यादव ग्राम विक्रमपुर बांदे थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर का रहने वाला है।

*फरार हुए हुये अपराधी का विवरण इस प्रकार है:-* मनीष कुमार राम उर्फ मनिया उर्फ मनी राम पिता उदय प्रकाश कबीर आश्रम मालगोदाम  समस्तीपुर, राहुल कुमार उर्फ चुसनी पिता लाल बाबू राय ग्राम ताजपुर जिला समस्तीपुर।

*बरामद समान:-*

पिस्टल एक, गोली तीन, पल्सर  मोटरसाइकल एक बरामद किया गया

*कांड का उद्भेदन:-*
०१. पालीवाल ड्रग एजेंसी में डकैती नगर थाना कांड संख्या 249/19, ०२. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 550/19, ०३. दरभंगा में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। यह सारी घटना की जानकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताएं।

Loading