स्कूल और कॉलेज के छात्र- छात्राओं के बीच कराई जाएगी आर आर सहाय नोबल क्वीज कांटेस्ट

न्यूज़ फैक्ट के दूसरे वर्षगाँठ पर होगा फुल धमाल, जुटेंगे पत्रकारिता जगत के दिग्गज

* आ, अब लौट चलें जन- पत्रकारिता की ओर

छपरा। लोकप्रिय वेब न्यूज़ पोर्टल “न्यूज़ फैक्ट” के दूसरे वर्षगाँठ पर ‘आ, अब लौट चलें जन- पत्रकारिता की ओर’ की थीम के आम अवाम और जनसरोकारी पत्रकारिता की पुरजोर वकालत की जाएगी जिसमें देश की पत्रकारिता के दिग्गज अपनी दलीलें पेश करेंगे।

रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड के निर्देशक और न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि आगामी 27 दिसम्बर को छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में न्यूज़ फैक्ट का दूसरा वर्षगाँठ विविध सत्रों में पूरी भव्यता और जनपक्षधरता के साथ आहूत होगा।

उन्होंने बताया कि इस बार वर्षगाँठ के कार्यक्रम पहले से शुरु हो जाएँगे जिसमें तीन वर्गों में स्कूली और कॉलेज के छात्र- छात्राओं के बीच आर आर सहाय नोबल क्वीज कांटेस्ट का आयोजन 8 दिसम्बर को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में किया जाएगा जिसके सफल प्रतिभागियों को 27 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।

27 दिसम्बर को प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी जिसमें देश भर के पत्रकारिता के दिग्गज ‘आ, अब लौट चलें जन- पत्रकारिता की ओर’ विषय पर अपनी बात रखेंगे। उद्घाटन सत्र में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के द्वारा वेब पत्रकारिता के लिए तीन सम्मानों की घोषणा करते हुए युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में “प्रतिबिम्ब अभिनव पत्रकारिता शिखर सम्मान” प्रदान किया जाएगा जिसके लिए सुयोग्य वेब पत्रकार का चयन प्राप्त प्रविष्टियों में से गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की सौ विभूतियों/ संगठनों को सम्मानित किया जाएगा, क्विज कांटेस्ट के प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।

आज सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद् डॉ. हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में न्यूज़ फैक्ट कार्यालय में सम्पन्न बैठक में आर आर सहाय नोबेल क्विज कांटेस्ट के संयोजन के लिए एक उपसमिति डॉ. हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई जिसमें समाजसेवी श्री वरुण प्रकाश, शिक्षाविद् श्री देव कुमार सिंह और संयोजन की जिम्मेदारी इप्टा छपरा के सचिव अभिजीत कुमार सिंह को दी गई। सम्मान- पुरस्कार अनुशंसा उप समिति के अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह, श्री वरुण प्रकाश, डॉ. हरेन्द्र सिंह और संयोजक श्री आदित्य अग्रवाल बनाए गये। प्रतिबिम्ब अभिनव शिखर सम्मान की चयन समिति में एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, अधिवक्ता श्री रोहन प्रियम सहाय, समाज सेवी श्री रजनीकांत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार श्री आनन्द कौशल, समाज सेवी श्री वरुण प्रकाश का मनोनयन किया गया, ये समिति प्राप्त प्रविष्टियों में से सुयोग्य वेब पत्रकार का चयन कर आयोजकों को अनुशंसा करेगी।

इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

एमडी चंदन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में माननीय विधायक श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, अग्रणी समाजसेवी और उद्योगपति श्रीकांत यादव, समाजसेवी देवकुमार सिंह, शिक्षाविद् डॉ. हरेन्द्र सिंह, शिक्षाविद् श्री देव कुमार सिंह, समाजसेवी श्री वरुण प्रकाश, समाजसेवी श्री अरुण प्रकाश, समाजसेवी और युवा दिलों की धड़कन श्री नेहाल अहमद, समाजसेवी सुभाष यादव, समाजसेवी श्री अभिजीत घोष की महत्त्वपूर्ण भागीदारी है। वहीं इस आयोजन में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मार्ग दर्शक की भूमिका में रहेगी।

संपादक श्री संजय कुमार पांडेय ने कहा कि स्मारिका पत्रकारिता को जनोसरोकारोन्मुख करने की कवायद होगी।

संपादक रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकारों की बड़ी भागीदारी होगी।

इस आयोजन को अपना संरक्षण प्रदान करते हुए डॉ. हरेन्द्र सिंह ने कहा कि न्यूज़ फैक्ट ने काफी कम समय में लोकप्रियता की सीढ़ियाँ चढ़ते हुए
निष्पक्ष और जनसरोकारी पत्रकारिता के मानदंड स्थापित किए हैं।

शिक्षाविद् देव कुमार सिंह ने कहा कि न्यूज़ फैक्ट द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित करने का बड़ा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

समाज सेवी वरुण प्रकाश ने कहा कि न्यूज़ फैक्ट का ये आयोजन समाज को नई दिशा देगा।

समाज सेवी लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि न्यूज़ फैक्ट लोकप्रियता की सीढिय़ां लगातार चढ़ता जा रहा है काफी कम समय में इसकी दृश्य संख्या दो लाख पार कर गई है।
इस अवसर पर न्यूज फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन,एम डी चंदन कुमार,संपादक संजय पाण्डेय, संपादक रंजन श्रीवास्तव, शिक्षाविद डॉ हरेन्द्र सिंह,शिक्षाविद देवकुमार सिंह,लायन्स आदित्य अग्रवाल,इप्टा सचिव अभिजीत कुमार सिंह,समाज सेवी वरुण प्रकाश ,अरुण प्रकाश एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button