शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
जे टी न्यूज

दिनारा (रोहतास) स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को देर शाम शराब के साथ तीनधंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सन्ध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने दिनारा चौसा नहर पर बाइकसवार तीन धंधेबाज बक्सर जिले के गोसईसी डीहरा गांव निवासी अवधेश चौहान के पुत्र गोधन चौहान, रामजी चौहान के पुत्र पंकज कुमार चौहान एवं योगेंद्र चौहान के पुत्र चिंटू कुमार को ब्लू लाइन (200 एम एल मात्रा) शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उक्त धंधेबाजों को न्यायालय भेज दिया है।




