मंच का उद्घाटन विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया

मंच का उद्घाटन विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया
जे टी न्यूज

खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बनाये गये मंच का उद्घाटन पिता काटकर स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया बाद में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया और बाद बनारश से पहुंचे भागवताचार्य महाराज निर्जलानंद शास्त्रीके द्वारा कथा की शुरुआत की गई बता दें कि इससे पूर्व भव्य रुप से कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया नया गांव सीढ़ी घाट से शुरू हुए इस यात्रा में 21सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया

जिसमे कुंवारी कन्या महिला एवं पुरुष शामिल रहे सभी के माथे पर कलश था और पांव पैदल सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल तक पहुंचे इधर मंच पर उद्घाटन के दौरान आर्यन विचार मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद ज्ञासुद्दीन पूर्व मुखिया रामविलास शर्मा गौरव कुमार गोलू कुमार विकी कुमार मणि भूषण ध्रुव शर्मा सदानंद चौधरी विजुल चौधरी आनंद कुमार उर्फ बिट्टू मोहम्मद अबरार मोहम्मद रिजवान जदयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार जदयू के युवा नेता गौतम पोद्दार सहित कई उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button