*अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं खेसारी के बीज। ई-किसान भवन में आवंटन किया जा रहा है। रमेश शंकर झा/ठाकुर वरुण कुमार,समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/ठाकुर वरुण कुमार,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं खेसारी के बीज का आवंटन किया जा रहा है। हालांकि इलाके में गेहूं की बुआई जोरों शोर से चल रही है लेकिन मसूर और खेसारी की बुआई लगभग समाप्त हो चुकी है फिर भी बीज का आवंटन हो रहा है। बतादे कि कल्याणपुर में अभी कोई भी पूर्णकालिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी नहीं है
तत्काल प्रभार में अरुण कुमार चौधरी हैं जिनके परिवार में पूसा प्रखंड भी है। कई किसानों के ओ०टी०पी० नहीं मिलने के कारण उनका बीज आवंटन अधर में अटका हुआ है। बीज वितरण पिछले 10 दिनों से हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत किसान इससे वंचित हैं। जिस कारण ई-किसान भवन में किसानों का आना जाना लगा रहता है।