*छात्र चुनाव का नामांकन हुआ प्रारंभ। छात्र रालोसपा ने दो पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के महिला कॉलेज में छात्र चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ। जिसको लेकर छात्र रालोसपा के मेहनाज प्रवीण अध्यक्ष पद एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए नगमा परवीन ने पर्चा दाखिल किया। वहीँ दोनों छात्राएं ने बताई की अगर छात्राओं के द्वारा जीत का माला पहनाया जाता है तो विमेंस कॉलेज में पार्किंग एवं गार्जियन के बैठने के लिए सेड की व्यवस्था करवाऊंगी और छात्राओं के हित के लिए हमेशा खरी उतरेंगी।
किसी भी छात्रा को कोई परेशानी कॉलेज में ना हो, पढ़ाई से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए तत्पर रहूंगी। इसी को लेकर छात्राओं में खुशी का माहौल देखा गया है। इस मौके पर छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश अध्यक्ष रालोसपा बेलाल राजा, रौनक प्रवीण, रोशनी, अंजली कुमारी, सिमरन कुमारी सहित इत्यादि छात्राएं उपस्थित थी।