*राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड प्रतिनिधि की एक बैठक का आयोजन किया गया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित सदरी कॉम्प्लेक्स ताजपुर परिसर में ताजपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रतिनिधि की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामवरण महतो ने किया। मंच का संचालन सह निर्वाची प्रभारी राकेश यादव ने किया। इस बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद पर मो० अहमद रजा उर्फ मिन्टू को निर्वाचित घोषित किया गया। वहीँ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामवरण महतो ने मो० अहमद रजा उर्फ मिन्टू को प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन का पत्र दिया। वरीय साथियों के विचार विमर्श से प्रखंड प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया। नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष का स्वागत कार्यकर्ताओ ने फूलो के माला पहनाकर व बुके प्रदान कर किया। इस कार्यक्रम के मौके पर मो० अरमान सदरी, मोo मुराद, मुखिया व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, सुमन कुमार संजय, मो० फैज अकरम उर्फ बच्चा बाबू, संजय नायक, मो० नूरुजोहा आफो, मो० फैयाज अहमद, मो० सज्जन, मो० माहताब आलम, नवीन कुमार, जितेन्द्र यादव, रत्नेश यादव, मो० सना उर्फ़ चीना, रंजीत कुमार, मो० वशीर, मो० असलम अहमद, मो० साजिद, भोला राय, अशोक महतो, कपिल राय, मो० ￰इलियास, रंजीत राय, शंकर राय, मो० मकबूल सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button