माकपा राज्य कार्यालय में का. सुनीत चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दी गई
माकपा राज्य कार्यालय में का. सुनीत चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दी गई
जे टी न्यूज

बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी के पूर्व सदस्य तथा किशनगंज जिला वरिष्ठ नेता का. सुनीत चक्रवर्ती का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया । का. चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में शिक्षक थे । छुट्टी के दिनों में किशनगंज जिला में पार्टी का काम करते थे ।
शिक्षक से निबृति के बाद वे किशनगंज जिला में पार्टी का कार्य भार लिया । बाद में वे पार्टी की बिहार राज्य कमिटी के सदस्य के रुप में कार्य करते रहे । पार्टी के जमाल रोड स्थित राज्य कार्यालय में श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव का. ललन चौधरी ने उनके पार्टी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बतलाया । इस अवसर पर राज्य सचिवमंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्र, प्रभुराज नारायण राव, अहमद अली , भोला दिवाकर , अशोक मिश्र , प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, सुमन यादव, महानंद आदि मौजूद थे ।।

