अभियान चला कर जयनगर शहर को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
अभियान चला कर जयनगर शहर को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
जेटी न्यूज/मधुबनी

मधुबनी जिले के जयनगर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल व दंडाधिकारी के रुप में अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, थाना एसआई विपिन कुमार के मौजूदगी में न.पं. कर्मीयो के द्वारा जेसीबी के माध्यम से शहरी क्षेत्र के मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि पूर्व में न.पं. के द्वारा दुकानदारों को सूचना दी गई थी कि अपने दुकान का सामान अपने दुकान में रख करें। सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर सामान रखे जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

