ब्रेकिंग न्यूज:-* रहीमाबाद पंचायत मेंअज्ञात युवती का शव मिलने से आग की तरह इलाके में सनसनी। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के बगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत के मुर्गियाचक मलकाना पोखर के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से आज सुबह आग की तरह सनसनी फैल गई है। वहीँ बंगरा थाना ने शव को अपने कब्जे में कर शव को ले गई।

https://youtu.be/JqpJhv-60-0

अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। लगता है युवती की एक आंख फोड़ दिया गया है, दुष्कर्म की संभावना है।  जिले में कानून व्यवस्था की गिरती हुई  हालात पर चिंता प्रकट की भाकपा माले के कार्यकर्ताओं। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की निंदा करते हुए बढते हुए अपराध और दुष्कर्म पर रोक लगाने की मांग प्रशासन की है।

Related Articles

Back to top button