*कैंडिल मार्च निकालकर प्रियंका रेड्डी को न्याय एवं बेटियों की सुरक्षा की गारंटी की मांग आइसा- इनौस- जसम ने किया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के आइसा- इनौस के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर तेलंगना की डॉ० प्रियंका रेड्डी के सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाकर मार देने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। आज रविवार को शहर के मवेशी अस्पताल से आइसा- इनौस एवं जसम के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जुटकर अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं मोमबत्ती लेकर जुलूस निकाला जो सर्किट हाउस, सदर अस्पताल, समाहरणालय, महिला कालेज होते हुए अंबेडकर स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस सभा की अध्यक्षता आइसा- इनौस प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा के शुरआत में डा० प्रियंका रेड्डी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया।

तत्पश्चात सभा को संबोधित मो० सगीर, मनोज शर्मा, अशोक राय, राजकुमार चौधरी, जसम के जयप्रकाश भगत, अरविंद आनंद, जीतेंद्र कुमार आइसा के सुनील कुमार, लोकेश राज, अविषेक यादव, राजू कुमार, प्रेम आर्यन, चरणजीत सिंह, सोनू कुशवंशी, कुमार सानू, रविरंजन, दीलीप कुमार, सोनू ठाकुर, राम कुमार, कृष्ण कुमार रविशंकर सहित इत्यादि ने भ्रमण करते हुए पुनः हॉस्पिटल चौराहा पहुंचकर जोरदार नारेबाजी किया। वहीँ भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बेटियों की सुरक्षा में विफल सरकार को आड़े हाथों लिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा में पूरी तौर पर विफल हो गई है। पूरे देश में बेटियों की हत्या, दहेज, भ्रूण हत्या, दुष्कर्म इत्यादि घटनाएं हो रही है।

https://youtu.be/JqpJhv-60-0

बेटियों की सुरक्षा पर लंबी-लंबी डिंग हांकने वाली मोदी, शाह की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में बेटियों की सुरक्षा के लिए तमाम राजनीतिक दलों, संगठनों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संस्थाओं एवं न्यायप्रिय लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा बंगरा थाना क्षेत्र में युवती का दुष्कर्म के बाद हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या, अपराध एवं दुष्कर्म पर रोक लगाए सरकार अन्यथा आंदोलन किये जाने की चेतावनी दिया है।

Related Articles

Back to top button