*कल शाम लोकप्रिय समाजसेवी जाहिद हुसैन का निधन हृदयाघात से हो गया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के विक्रमपुर बांदे पंचायत क्षेत्र के चकअब्दुल गनी गावं निवासी व लोकप्रिय समाजसेवी मो० जाहिद हुसैन का निधन कल शाम 04 बजे में हृदयाघात से हो गया। वह लगभग 60 वर्ष के थे तथा राजद जिला उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी के समधी थे। उनके […]

Loading

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विक्रमपुर बांदे पंचायत क्षेत्र के चकअब्दुल गनी गावं निवासी व लोकप्रिय समाजसेवी मो० जाहिद हुसैन का निधन कल शाम 04 बजे में हृदयाघात से हो गया। वह लगभग 60 वर्ष के थे तथा राजद जिला उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी के समधी थे। उनके परिवार में उनके तीन पुत्र सोनू, मोनू तथा विक्की है। वहीँ आज रविवार की शाम 05 बजे में उनके जनाजे की नमाज चकअब्दुल गनी कब्रिस्तान में अदा की गई है।

उनके जनाजे (शव यात्रा) में समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, पटना सहित कई जिलों के लगभग हजारों से अधिक लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीँ जनाजे में सभी प्रमुख दलों के नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, विभिन्न समाजिक संगठनो के प्रतिनिधिगण शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राय, पत्रकार रमेश शंकर झा, प्रोफ़ेसर सीता कुमारी, पत्रकार वंदना झा, पत्रकार नवीन कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता राजेन्द्र झा, पत्रकार रौशन कुमार चौधरी, पत्रकार राजकुमार रौशन, राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद जिला उपाध्यक्ष व जाहिद बाबू के समधी मो० अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद मो० मुराद, राजद नेता शाहनवाज हसीब, मो० रिज्जू इस्लाम उर्फ टी०टी०बाबू, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, राजद नेता राकेश यादव, मो० नसीम अब्दुल्लाह, मो० सना उर्फ चीना, बच्चा बाबू, एहसानुल हक चुन्ने, फैयाज अहमद, फैसल आलम मन्नू सहित इत्यादि लोग शामिल थे। वहीँ स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि एक चर्चित समाजसेवी, लोकप्रिय समाजवादी व किसान नेता के रूप में जाहिद बाबू सदैव याद आते रहेंगे।

Loading