माला देवी ने राहुल पासवान सहित उनके परिजनों पर मारपीट का लगाया आरोप दिया आवेदन
जे टी न्यूज

खगड़िया: बेलदौर सुमलेश कुमार प्रखंड अंतर्गत बोविल पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी श्यामसुंदर पासवान के 55 वर्षीय पत्नी माला देवी बेलदौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि उनका बेटा सतीश कुमार, नीतीश पासवान, अपने जमीन में टाट लगा रहे थे।वही दबंग प्रवृत्ति के दिलीप कुमार पासवान, राहुल पासवान, प्रियांशु कुमार, गुंजन देवी, धीरेन पासवान, संजू देवी, वीरेंद्र पासवान, कुमोद पासवान ,राजेश पासवान, समेत उनके परिवार के दर्जनों व्यक्ति टाट लगाने से मना करने लगा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वहीं उनके पुतोहू सोनी देवी को अवैध हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया उक्त नामित व्यक्ति घर को भी तोड़ फोड़ कर दिया घर में रखे सभी समान लुट कर भाग गया।

Related Articles

Back to top button