*बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- भाकपा माले ने शहर के मालगोदाम चौक से सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप बाबरी मस्जिद विध्वंस के तमाम दोषियों को सजा देने, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साक्षी महाराज का सांसद सदस्यता खत्म करने को मांग को लेकर बाबरी विध्वंस की बरसीं पर माले कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा- बैनर लेकर मांगों से संबंधित आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर मार्च के बाद सभा का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार,फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, रामकुमार, इनौस के आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी,अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, सुरेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। वहीँ माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि अदालत हाल के फैसले में बाबरी विध्वंस के दोषियों पर मुकदमा जारी रखने की बात कही है।

वर्षों हो गए धीमी गति से मुकदमा चल रहा है। भाकपा माले मांग करती है कि इस मुकदमे की स्पीडी ट्रायल चलाकर बाबरी विध्वंस के तमाम दोषियों को तत्काल सजा दी जाए। देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने पर रोक लगे। राजनीतिक दलों के द्वारा धर्म का राजनीति में प्रयोग पर रोक लगे। माले कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के मौके पर अंबेडकर के योगदान की भी जमकर चर्चा करते हुए उसपर अम्ल करने की नसीहत दिया।

Related Articles

Back to top button