अनुकम्पा समिति के द्वारा 04 योग्य अभ्यर्थियों के प्रस्ताव को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया
अनुकम्पा समिति के द्वारा 04 योग्य अभ्यर्थियों के प्रस्ताव को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: सुनीता सोनू ,स्थापना उप समाहर्ता द्वारा बताया गया वर्ष 2023 के माह फरवरी 2023 एवं माह अप्रैल – 2023 में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें जिला अनुकम्पा समिति के द्वारा 04 योग्य अभ्यर्थियों के प्रस्ताव को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया है।
जिला स्क्रीनिंग कमिटि की बैठक दिनांक- 28.01.2023 एवं 18.03.2023 आहूत की गई जिसमें कुल कर्मियों में से 41 कर्मियों को ACP/MACP का लाभ की स्वीकृति प्रदान की गई।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के द्वारा अनुशंसित कुल 81 अमीन अभ्यर्थियों का दिनांक- 15.05.2023 एवं 16.06.2023 को कॉन्सेलिंग कराया गया, जिसमें कुल 70 अभ्यर्थी द्वारा कॉन्सेलिंग में उपस्थित हेतु अपने कागजातों का सत्यापन कराया गया। शेष 11 अनुपस्थित अभ्यर्थीयों को दिनांक- 30.05.2023 उपस्थित होकर अपना कॉन्सेलिंग कराने हेतु सूचना निर्गत किया गया है। तत्पश्चात् सभी उपस्थित अनुशंसित अभ्यर्थियों के नियुक्ति की प्रक्रिया की जायेगी।

लिपिकों का औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन दिनांक- 25.05.2023 को किया गया है, जिसमें दिनांक- 31.05.2023 तक आपत्ति की मांग की गई है। आपत्ति निराकरण के पश्चात् अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
राजस्व कर्मचारियों का आदर्श आरक्षण रोस्टर आयुक्त महोदय से अनुमोदनोपरांत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना को भेजा गया है।


