अंशू छौंकर अवनि को मिला “उत्तराखंड देवभूमि सम्मान”

अंशू छौंकर अवनि को मिला “उत्तराखंड देवभूमि सम्मान”
जे टी न्यूज़


उत्तराखंड : संपूर्ण भारतवर्ष से आमन्त्रित कवियों द्वारा हरिद्वार स्थित श्री कृष्ण मौनी बाबा आश्रम में मां गंगा के पावन अवतरण दिवस पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन आश्रम के धर्मानुरागी साहित्य प्रेमी संत स्वामी हरीश पुरी ब्रह्मचारी जी महाराज की अध्यक्षता , पंडित अतुल शास्त्री आशुतोष पुरी एवं चंद्रभान शर्मा जी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ । “उत्तराखंड देवभूमि सम्मान”आगरा से आई ओज कवित्री अंशू छौंकर अवनी, के देश भक्ति की पंक्तियों से भारत माता की जय के स्वर से पांडाल में जोश भर दिया और श्रोताओं को मुग्ध कर दिया जिन्हे”उत्तराखंड देवभूमि सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि डॉक्टर रसिक किशोर सिंह नीरज मुख्य अतिथि के रूप में एवं डॉक्टर धीरेंद्र रांगड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । पंतनगर विश्वविद्यालय से आए कवि के पी सिंह विकल ने पढ़ा,
“लेके गंगे की सौगंध, छेड़ स्वच्छता की जंग” डॉक्टर रसिक ने अपनी कविता मन का चोर कहां बसता है कौन बताएगा ?


वहीं दूसरी ओर भरतपुर राजस्थान से आए कवि पूरन शर्मा ने हिंदी सिर्फ नहीं है हिंदी हिंदी रस की खान है,कविता के माध्यम से मातृभाषा की महिमा का गुणगान किया। रामपुर उ.प्र. से आए शिव कुमार चंदन रायबरेली से सुभाष रितुज , ऋषिकेश से शिव प्रसाद बहुगुणा एवं मनोज गुप्ता मनु श्री,गोवर्धन – मथुरा से पूजा शर्मा, ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से आए वरिष्ठ कवि किसान दीवान की 64 पुस्तकों पर आधारित समीक्षा संग्रह “प्रदीप्ति” का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश से आए साहित्यकार श्री शिव प्रसाद बहुगुणा ने किया । श्री कृष्ण मौनी बाबा आश्रम के स्वामी हरीश पुरी ब्रह्मचारी जी द्वारा आगंतुक कवियों का सम्मान सम्मान पत्र, पत्र- पुष्प एवं रूद्राक्ष की माला आदि भेंट कर किया गया ।

Loading