बडे पैमाने पर पी एच ई डी द्वारा जल चोरी का मामलाप्रो. कमलेश कुमार मिश्रा
🔊 Listen This News बडे पैमाने पर पी एच ई डी द्वारा जल चोरी का मामला प्रो. कमलेश कुमार मिश्र दरभंगा::- बड़े पैमाने पर पी एच ई डी दरभंगा द्वारा पूरे शहर में जल चोरी का मामला सामने आया है। ताजा घटना मिर्जापुर दरभंगा से स्टेशव रोड में अवस्थित एक सार्वजनिक पोस्ट/नल का है जो […]
|
बडे पैमाने पर पी एच ई डी द्वारा जल चोरी का मामला
प्रो. कमलेश कुमार मिश्र
दरभंगा::- बड़े पैमाने पर पी एच ई डी दरभंगा द्वारा पूरे शहर में जल चोरी का मामला सामने आया है।
ताजा घटना मिर्जापुर दरभंगा से स्टेशव रोड में अवस्थित एक सार्वजनिक पोस्ट/नल का है जो लगभग तीस सालों से सेवारत है। इसमें से दो दुकानदारों को दिनांक ३०.३.२०१९ को अवैध स्थाई कनेक्शन पैसा लेकर दे दिया।
स्थानीय लोगों के आवेदन पर विचार कर, घटना को सही पाकर डी एम एवं आयुक्त, दरभंगा ने दोनों अवैध कनेक्शन को हटाने का आदेश दिया। अब पी एच ई डी दरभंगा इस आदेश के अनुपालन में रुचि नहीं दिखा रहा क्योंकि इन्होंने ही तो पैसे लेकर पानी कनेक्शन देने का काम किया है।
कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पी एच ई डी दरभंगा से मांग की है कि जनहित में फैसला लेंगे और अबैध कनेक्शन को हटाने का काम करेंगे।