*मिथिला विवि के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक बने डॉ० अरुण कुमार सिंह ।*
*मिथिला विवि के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक बने डॉ० अरुण कुमार सिंह ।
*दरभंगा :- लनामिवि ने कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक पड़ की जिम्मेवारी उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम सह पीएचडी शाखा प्रभारी डॉ० अरुण कुमार सिंह को सौंप दी गई है । डॉ० सिंह ने बुधवार को पद का प्रभार ग्रहण कर लिया है । मौके पर पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार मेहता, उप परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ० यूके दास, तृतीय डॉ० आनंद मोहन मिश्र, सीसीडीसी डॉ० सुरेंद्र कुमार साहू सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी व शिक्षाकर्मी मौजूद थे ।
डॉ० सिंह को परीक्षा नियंत्रक पद की जिम्मेदारी सौंपने संबंधी पत्र मंगलवार को ही निर्गत कर दी गई थी । बता दें कि परीक्षा नियंत्रक पद से पीजी मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉ० अशोक कुमार मेहता ने मंगलवार की शाम इस्तीफा दे दिया था । डॉ० मेहता द्वारा इस्तीफा देने के कारण विश्वविद्यालय ने यह आदेश जारी किया है । प्रोफेसर/ रीडर कोटि के तहत शिक्षक संवर्ग से सिंडिकेट का चुनाव लड़ने के लिए डॉ मेहता ने इस्तीफा दिया है । प्रावधानानुसार पदाधिकारी रहते हुए चुनाव लड़ने के लिए नामांकन नहीं कर सकते । चर्चा है कि सिंडिकेट का चुनाव लड़ने के लिए कुलानुशासक पद से डॉ० अजीत कुमार चौधरी भी इस्तीफा दे सकते हैं । डॉ० चौधरी 13 दिसंबर को सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं । नामांकन का समय 14 दिसंबर की शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है ।*