सरकारी क्वार्टर भीडा पर लगाने बालों
सरकारी क्वार्टर भाडा पर लगाने बालोंको खैरियत नहीं: डीआरएम ने दी जांच के आदेश
समस्तीपुर ::-समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी में सरकारी आवास किराए पर लगाने वालों के विरुद्ध रेल प्रशासन सख्त हो गया है। मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर जांच को लेकर पर्यवेक्षक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। टीम द्वारा बारी-बारी से सभी रेल क्वार्टरों की जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी। कर्मी खुद निजी आवास में रहते हैं और अपने नाम के क्वार्टर को किराये पर लगाकर मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था के कारण रेलवे क्वार्टर किराए पर लेने की होड़ मची रहती है और इसके लिए मुंह मांगा किराया भी दिया जाता है। इनमें वे कर्मी आगे हैं, जिन्होंने यहां जमीन लेकर मकान बना लिया है या पूर्व से ही उनका पुश्तैनी मकान है।
आलम यह है कि किराएदारों की भीड़ में असामाजिक तत्व भी हैं। पुलिस के लिए रेलवे क्वार्टर में सर्च अभियान चलाना एक बड़ी मुसीबत साबित होता है।
रेलवे आवासों की जांच को बनी टीम
रेल प्रशासन ने रेलवे आवास की जांच के लिए पर्यवेक्षक स्तरीय एक कमेटी का गठन किया है। इसमें रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपने आवंटित आवास में खुद न रहकर दूसरे लोगों को किराये पर दे देते हैं। ऐसे में किराये पर किसी अन्य को दिए आवास को चिह्नित करने के उद्देश्य से कार्मिक, अभियंत्रण, विद्युत और रेलवे सुरक्षा बल विभागों के पर्यवेक्षकों की कई टीम बनाई गई है। टीम समस्तीपुर और अन्य स्टेशनों पर स्थित रेल आवासों की जांच करेगी और अविलंब विस्तृत रिपोर्ट मंडल प्रशासन को देगी। समस्तीपुर रेल मंडल में रेल आवासों की जांच के लिए टीम बनाई गई है। टीम में कार्मिक, अभियंत्रण, विद्युत और आरपीएफ को लगाया गया है। जांच टीम सभी रेलवे कॉलोनी में एक-एक क्वार्टर में जाकर जांच करेंगे। इसमें गड़बड़ी सामने आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य वीरेंद्र कुमार ने दी है.