अनुदान के लिए शीघ्र करें आनलाइन आवेदन-उच्च शिक्षा निदेशक
अनुदान के लिए शीघ्र करें आनलाइन आवेदन-उच्च शिक्षा निदेशक
जेटी न्यूज,

पटना।बिहार की उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने 13/06/2023को सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखकर राज्य के वित्त सहित संबद्ध महाविद्यालयो से शैक्षणिक सत्र 2015-2018 के अनुदान निर्गत करने के लिए आनलाइन आवेदन शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया है। ताकि वर्णित सत्र की अनुदान राशि शीघ्र निर्गत किया जा सके। उन्होंने इस बात से नाराज़गी ज़ाहिर कि है कि इस संबंध में पूर्व में भी पत्र निर्गत किया गया था, लेकिन अब तक किसी विश्वविद्यालय ने कालेजों से उक्त आवेदन जमा नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि 2015-2018की अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए संबद्ध महाविद्यालयो को education.bin.nic.in PORTAL पर आनलाइन आवेदन करना है।


