सबनम भारती ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई
सबनम भारती ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: बिभूतिपुर अंतर्गत दियांतापुर पतैलिया निवासी शिक्षक रमेश कुमार साहनी और सिक्षिका आशा देवी की पुत्री सबनम भारती ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय सरपंच राम कुमार चौरसिया ने सबनम को पाग माला और आम का पौधा भेटकर सम्मानित किया साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना किए मौके पर उपस्थित पर्यावरण सेवी नितेश कुमार चौरसिया,दिनेश कुमार साहनी,कैप्टन महेंद्र प्रसाद चौरसिया,दिलीप साहनी,राम पदारथ यादव,पंकज कुमार साहनी सोनू झा,विकेश कुमार,लाल मोहन झा,मनीष कुमार
