रोहतास पुलिस में साइबर फ्रॉड गिरोह के पाँच सदस्यों को किया गिरफ्तार

साइबर अपराधियों ने गुजरात के एक व्यक्ति से दस लाख रुपए का बैंक खाते से किया था फर्जीवाड़ा।

झारखंड के जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने रोहतास के अपराधियों के सहयोग से अपराध को दिया गया था जाम।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों को रोहतास पुलिस ने गुजरात पुलिस को किया सुपुर्द।
जे टी न्यूज़ /रवि

रोहतास : जिले के डेहरी नगर थाने की पुलिस और साईबर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के पाँच सदस्यों को डेहरी नगर थानाक्षेत्र के चुन्ना भट्ठा से गिरफ्तार किया है। डिहरी SDPO सह ASP शुभांक मिश्रा ने अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून 2023 को सूरत कोटी थाने में एक साइबर क्राइम का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें साइबर अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की साइबर फ्रॉड की गई थी। जिसमें से 5 लाख रुपये बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थानाक्षेत्र के रहने वाले अंकुर उर्फ सहज राठौर के बैंक खाते में गया है तथा उसी खाते से ATM और POS मशीन द्वारा पैसे की निकासी की जानी थी। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाने की पुलिस से संपर्क स्थापित की गई। जिसके बाद डेहरी नगर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष आदिल बेलाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा जाँच की गई जांच के क्रम में अंकुर उर्फ सहज राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने उसके खाते में 5 लाख रुपये आने की बात स्वीकार की। पुलिस ने अंकुर उर्फ सहज राठौर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके खाते में आए पाँच लाख रुपये की निकासी झारखंड के जामताड़ा के चेनगाडीह गाँव के रहने वाले अशरफ अली और अशफाक द्वारा पैसे की निकासी की जानी थी। अंकुर उर्फ सहज राठौर ने बताया कि इसके लिए अशरफ अली और अशफाक ने अपने खाते में पैसे मंगाने के एवज में कुछ पैसे देने का प्रलोभन दिया था। जिस पर मैंने सहमति जताई और अपने खाते में पैसे को मंगाया। अंकुर उर्फ सहज राठौर के बैंक खाते का पूरा डिटेल जामताड़ा के रहने वाले अशरफ अली और अशफाक द्वारा पूर्व में ही ले लिया गया था। ताकि जैसे ही अंकुर उर्फ सहज राठौर के खाते में पाँच लाख रुपये की रकम आये वैसे ही पैसे की निकासी कर ली जाती। उससे पहले गुजरात पुलिस ने अंकुर उर्फ सहज राठौर के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था। जिसके चलते जामताड़ा के रहने वाले सरगना अशरफ अली और अशफाक द्वारा पाँच लाख रुपये की निकासी नहीं की गई। जिसके बाद अशरफ अली और अशफाक ने अंकुर उर्फ सहज राठौर से पाँच लाख रुपये कैश पैसे देने की बात कही

इसके बाद अंकुर उर्फ सहज राठौर ने अशरफ अली को डेहरी आकर पैसे लेने की बात कही। उसके बाद जामताड़ा से अशरफ अली एवं अशफाक डेहरी पहुंचे। डेहरी पहुंचते ही डेहरी नगर थाने की पुलिस एवं साइबर थाने की पुलिस ने डेहरी नगर थानाक्षेत्र के चुन्ना भट्टा से डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर के रहने वाले शुभम कुमार, रौशन कुमार और जामताड़ा के रहने वाले अशरफ अली एवं अशफाक को गिरफ्तार कर लिया। कुल मिलाकर रोहतास पुलिस ने गुजरात में हुए इस साइबर अपराध मामले में अंकुर उर्फ सहज राठौर, शुभम कुमार, रोशन कुमार, अशरफ अली एवं अशफाक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने गुजरात पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले अशरफ अली एवं अशफाक का अपराधिक इतिहास रहा है। और इन लोगों के द्वारा लोगों के खाते से साइबर फ्रॉड करते हुए पैसे की निकासी कर लेने का अपराध किया जाता है।

Related Articles

Back to top button