समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के अंदर आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के अंदर आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: जिले मे माफिया अपराधियों का मनोबल बढ़ने का मुख्य वजह है जिले के हर क्षेत्र मे सफ़ेद पोसो के द्वारा अपारधीयो माफिया को सरक्षण देकर जिले मे अपारद और अवैध धंधा फल फूल रहा है!इन माफिया के रास्ते मे कोई भी आया उसकी मौत का फरमान इन माफियाओ के द्वारा लिलः दिया जाता है!एक ताज़ा मामला मे जिले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के राजधानी चौक पर हुए छात्रा की हुए हत्या मे भी शराब माफिया पूर्व मुखिया पति का नाम सामने आया है, बताया जाता है की इस घटना मे प्रयुत हथियार और सरक्षण ललन सिंह के द्वारा ही दिया गया जिसके कारण इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सका! हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुंदन कुमार सिंह को एसआईटी में 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

आरोपी कुंदन कुमार सिंह के चाचा पूर्व मुखिया पति/ शराब माफिया ललन सिंह ने ही मुहैया कराई थी, हथियार।
सफेद पोस माफियाओं के द्वारा दी जाती थी ललन सिंह को संरक्षण।
ललन सिंह तथा समीर भारती के संयुक्त घर के प्रांगण में स्थित बथान से भूसा में छिपाकर रखा घटना में प्रयुक्त पिस्टल के अलावे,एक देसी पिस्टल,दो देसी कट्टा तथा विभिन्न हथियारों के 35 राउंड गोली समेत 42.120 ली0 विदेशी शराब बरामद।

