बिना वैकल्पिक व्यवस्था की है नहीं उजारे जाएंगे गरीब बुढ़वा का झोपड़ी.
बिना वैकल्पिक व्यवस्था की है नहीं उजारे जाएंगे गरीब बुढ़वा का झोपड़ी
समस्तीपुर ::-समस्तीपुर के अंचलाधिकारी ने पुनास पंचायत के वार्ड संख्या – 10 में पोखर के पास बसे हुए गरीब -गुरबों को झोपड़ी हटाने का नोटिस गत दिनों दिया था तथा 14.12.19 तक जबाव माँगा था l करीब 80 लोग जिन्हे नोटिस मिला था वो जबाव लेकर राजद नेताओ, भाकपा माले नेताओं तथा कांग्रेस नेताओं के संयुक्त नेतृत्व में आज दिनांक -14.12.19 को समस्तीपुर अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे l अंचलाधिकारी कक्ष में अंचलाधिकारी तथा एक पांच सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई l
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने अंचलाधिकारी से कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए गरीबो का घर उजाड़ा नहीं जाय l उन्होंने कहा कि पहले गरीबो के पुनर्वास की व्यवस्था किया जाय तब उनके झोपड़ी को हटाया जाय l अगर गरीबो के साथ जोर -जबरदस्ती की गयी तो राजद शशक्त आंदोलन करने को बाध्य होगी l
अंचलाधिकारी ने बतलाया कि गरीबो के पुनर्वास हेतु जमीन की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है l तदुपरांत पीडितों ने अपना लिखित जबाब अंचलाधिकारी को समर्पित कर न्याय की गुहार लगाई l पीड़ितो ने बताया कि जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर उन्हें झोपड़ी हटाने का नोटिस अंचलाधिकारी समस्तीपुर ने दिया है l बतलाया कि करीब 03-04 पुश्तों से वो लोग पोखर के तट पर घर बना कर रह रहे है तरह कई लोगो को इंदिरा आवास भी मिला हुआ है लेकिन अब सरकार अतिक्रमण के नाम पर उन्हें नोटिस दे कर उन्हें उजाड़ने पर लगी हुई है l अब जाए तो जाए कहाँ ? राजद – भाकपा माले – कांग्रेस का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पहले इन गरीब लोगो के लिए जमीन व मकान की व्यवस्था सरकार करे तब इनकी झोपड़ियों को हटाया जाय l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे को अगामी विधानसभा सत्र में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा सदन में उठाया जाएगा तथा गरीबो को न्याय दिलाने हेतु राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l
उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश सरकार ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती है मगर गरीबी हटाने के बजाय वह गरीबो को हटाने जा रही है जो ठीक नही है। ठेला,खोमचा, रिक्सा और लोगो के धरो मे झाडू- पोछा लगाकर जीवन यापन करने वाले इन गरीब लोगो को जब तक किसी जगह पुर्नस्थापना नही की जाती है तब तक उन लोगो को वहाॅ से न हटाया जाय। उन्होंने कहा कि पहले आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास दिए जाये फिर झुग्गियां तोड़ी जाएं’। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा संचालन भाकपा माले नेता अशोक राय ने की l मौके पर सरपंच विष्णु राय, राजद जिला सचिव मनोज कुमार राय, कांग्रेस नेता दिनेश कुमार राय, समाजसेवी राजू राय, अजय राय, मोo अजीजूर रहमान उर्फ ताजू आदि मौजूद थे l