मौसम ने ली करवट, पारा गिरा, बढ़ी ठंड
मौसम ने ली करवट, पारा गिरा, बढ़ी ठंडा
– हल्की बारिश से शहर की सड़कें कीचड़ में तब्दील
छपरा। गुरुवार की मध्य रात को शुरू हुई हल्की बारिश शुक्रवार की शाम तक लगातार जारी रही। इस वजह से पारा गिर गया है और ठंड बढ़ गयी है। करीब 15 घंटे तक धीमी गति से लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण शहर की सड़कें कीचड़मय तब्दील हो गयी है और कई इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। सड़क तथा चौक चौराहों पर फैली गंदगी बारिश के कारण फिसलन का कारण बन रही है। खासकर दरोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक जीर्ण शीर्ण सड़क बारिश की वजह से दुर्घटना का कारण बन रही है। इसी तरह गांधी चौक से लेकर भिखारी ठाकुर मोड़ तक लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जबकि राजेंद्र सरोवर से लेकर नगरपालिका चौक तक सड़क की हालत चलने लायक नहीं रह गई है। गांधी चौक से लेकर भिखारी ठाकुर मोड़ और नगरपालिका चौक से राजेंद्र सरोवर तक डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से जगह-जगह सड़क को खोदकर सङक पर मिट्टी निकाल कर रख दिया गया है। हल्की बारिश के कारण इन स्थानों पर कीचड़मय स्थिति बन गयी है। इसी तरह साहेबगंज चौक से लेकर कटहरी बाग और साहिबगंज चौक से मौना चौक होते हुए साढ़ा ढाला तक सड़क की हालत नारकीय हो गयी है। दिन भर लगातार धीमी गति से हुई बारिश के कारण लोग घरों से कम ही निकले। दोपहर के समय हुई तेज बारिश के कारण सड़कों तथा बाजार में सन्नाटा व वीरानगी छा गयी। ठंड व बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। अचानक मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।