सुपौल सदर थाना पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन चार देशी पिस्टल एवं 06 कारतूस सहित अपराधकर्मी गिरफ्तार
सुपौल सदर थाना पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन चार देशी पिस्टल एवं 06 कारतूस सहित अपराधकर्मी गिरफ्तार
जे टी न्यूज़

सुपौल : सुपौल सदर थानान्तर्गत दिनांक – 23.06.2023 को घटित लूट की घटना का उद्भेदन लूटी हुयी 146000 /- रूपये बरामद ; घटना कारित करने में संलिप्त 07 अपराधकर्मी चार देशी पिस्टल एवं 06 कारतूस सहित गिरफ्तार:-जिलान्तर्गत दिनांक-23.06.2023 को सुपौल थानान्तर्गत तीन विभिन्न स्थानों पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी। तीनों घटनास्थल से कुल 264152 रूपये लूटी गयी। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष, सुपौल द्वारा तीन कांड कमशः सुपौल थाना कांड सं0-507 / 23 दिनांक 23.06.2023 धारा-392 भाद0वि0, 508/23 दिनांक 23.06.2023 धारा-392 भाद०वि० एवं 509 / 23 दिनांक 23.06.2023 धारा-356/379 भा० द०वि०दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुये अधोहस्ताक्षरी द्वारा अविलंब तीनों घटनास्थल का स्वयं भौतिक निरीक्षण कर उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु कुमार इन्द्र प्रकाश, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सर्वप्रथम (1) सनोज कुमार उम्र 21 वर्ष पे० दिनेश कामत सा०- मल्लिक चौक वार्ड नं0-12 थाना व जिला सुपौल के बॉये कमर से एक लोहे का देशी पिस्तौल एवं एक गोली (2) अमित कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पे0 लक्ष्मण यादव सा0- लौकहा वार्ड नं0-09 थाना लौकहा ओ०पी० (सुपौल) जिला सुपौल के बॉये कमर से एक लोहे का देशी पिस्तौल एवं एक गोली (3) प्रियांशु कुमार उम्र 18 वर्ष पे० कमल प्रसाद यादव सा० – लौकहा वार्ड नं0-05 थाना लौकहा ओ०पी० सुपौल जिला सुपौल के बॉये कमर से एक लोहे का देशी पिस्तौल एक गोली (4) सूरज कुमार पासवान उम्र 21 वर्ष पे0 निर्मल पासवान सा०- कुटी टोल वार्ड नं0-27 थाना व जिला सुपौल के बॉये कमर से एक लोहे का देशी पिस्तौल एवं एक गोली, (5) भानू कुमार उम्र 20 वर्ष पे० फुलेश्वर मंडल सा० – वीणा अंदौली वार्ड नं0-09 थाना व जिला सुपौल के दाहिने बगल के पॉकेट से एक गोली एवं ( 6 ) अमित कुमार उम्र 21 वर्ष पे० राजो साह सा०- बेलाही टोला वार्ड नं0-07 थाना व जिला सुपौल के दाहिने पॉकेट से एक गोली बरामद हुआ । इनके निशानदेही पर (7) हीरा अमीर पिता अमीर हसन सा०- वीणा अंदौली वार्ड न0-07, थाना व जिला सुपौल को हिरासत में लिया गया। इन सभी के निशानदेही पर लूटी हुयी 146000 /- रूपये टीम द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बरामद सामान:-पिस्टल-04 कारतूस 06, रूपया – 146000/- पल्सर मोटरसाईकिल -01, स्पलेण्डर मोटरसायकिल – 01 गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम:- सनोज कुमार उम्र 21 वर्ष पे0 दिनेश कामत सा०- मल्लिक चौक वार्ड नं0-12 थाना व जिला सुपौल अमित कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पे० लक्ष्मण यादव सा0- लौकहा वार्ड नं0-09 थाना लौकहा ओ०पी० (सुपौल)जिला सुपौल प्रियांशु कुमार उम्र 18 वर्ष पे० कमल प्रसाद यादव सा0- लौकहा वार्ड नं0-05 थाना लौकहा ओ०पी० सुपौल जिला सुपौल।
सूरज कुमार पासवान उम्र 21 वर्ष पे0 निर्मल पासवान सा०-कुटी टोल वार्ड नं0-27 थाना व जिला सुपौल । भानू कुमार उम्र 20 वर्ष पे0 फुलेश्वर मंडल सा० – वीणा अंदौली वार्ड नं0-09 थाना व जिला सुपौल।अमित कुमार उम्र 21 वर्ष पे० राजो साह सा०- बेलाही टोला वार्ड नं0-07 थाना व जिला सुपौल । 7. हीरा अमीर उम्र 19 वर्ष पे0 अमीर हसन सा० – वीणा अंदौली वार्ड नं0-07 थाना व जिला सुपौल।छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी:- कुमार इन्द्र प्रकाश, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल 2.पु०नि० सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो 3. पु०अ०नि० प्रशांत कुमार 4 पु०अ०नि० अखिलेश्वर कुमार 5 पु०अ०नि० आलमगीर अंसारी 6. पु०अ०नि० सुप्रीति वर्मा 7. पु०अ०नि० ज्योति कुमारी, 8. स०अ०नि० मो० शाहिद, 9. हवलदार शत्रुधन सिंह, 10. सिं0-608 विजय कुमार 11. सि0-104 संजीव कुमार 12. डी0आई0यू0 टीम शामिल थे।उक्त जानकारी शैशव यादव ,पुलिस अधीक्षक ,सुपौल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।


