तैलिक साहु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने महेन्द्र

तैलिक साहु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने महेन्द्र
जे टी न्यूज

सुपौल : प्रदेश तैलिक साहु सभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर पटना से अपने गृह जिला सुपौल पहुंचने के क्रम में भूतहा चौक ,NH-57टोल प्लाजा, सरायगढ़, किसनपुर, जिला तैलिक साहु सभा भवन,चैनसिंहपट्टी, किसनपुर रोड सुपौल,हटवरिया निर्मली चौक,गृह पंचायत तुलापट्टी(पिपरा प्रखंड) में पाग,माला,अबीर से सम्मानित किया जाएगा। अगले 4 वर्ष के लिए पूरे बिहार के छब्बीस हजार मतदाताओं ने निर्वाचित किया है। साहु के नेतृत्व में चैनसिंहपट्टी सुपौल में जिला तैलिक साहु सभा भवन का निर्माण कार्य जारी है,अब निर्माण कार्य में तेजी से हो पायेगा ,ऐसा साहु समाज को विश्वास है। इससे पहले भी साहु प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। श्रीं रणविजय साहु मोरवा, समस्तीपुर के विधायक, दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।इनके कार्यकाल में साहु समाज छात्रा के लिए सात मंजिला छात्रावास, प्रत्येक वर्ष राजकीय समारोह के साथ भामाशाह जयंती, साहु समाज को अति पिछड़ा का दर्जा मिला।

Related Articles

Back to top button