जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर हुई बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की निंदा: आरजेडी
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर हुई बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की निंदा: आरजेडी
पटना बिहार ::- राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के की तीव्र निंदा की है तथा पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है l उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर की इजाज़त के बग़ैर यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस नहीं घुस सकती l केंद्र सरकार के दायरे में आने वाली इस यूनिवर्सिटी परिसर में अगर पुलिस को इजाज़त नहीं दी गई थी तो फिर पुलिस घुसी कैसे? हम इसकी निंदा करते हैं. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.” l
उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं हिंसा व बंटवारे की जननी बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश को नफरत की अंधी खाई में धकेल दिया है और युवाओं के भविष्य को आग की भट्टी में झुलसा दिया है। सरकार ने संविधान को चोट पहुंचाई है। यह राष्ट्र की आत्मा पर हमला है, युवा राष्ट्र की आत्मा है। विरोध करना उनका अधिकार है।’ दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘ आप उनकी लाइब्रेरी में घुसे, उन्हें घसीटा और उनकी पिटाई की। यह अत्याचार है।’