*सामाजिक एकता व सद्भाव का खेल से मिलता है बढ़ावा:- एसडीओ। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर क्षेत्र में खेल से सामाजिक एकता व सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। सामाजिक एकता, सद्भाव व समरसता का संदेश के लिए खेल को भाईचारे व प्रेम की भावना से खेलना चाहिए। ताकि सामाजिक एकता के साथ-साथ चारित्रिक विकास को नया आयाम मिल सके। उक्त बातें एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने सर्वोत्तम ग्राम पंचायत हरपुर बोचहा के रेलवे मैदान में मंगलवार से शुरू चैम्पियंस लीग सीजन-6 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के उपरांत समारोह को सम्बोधित करते हुुुए कहा।उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से राज्य तथा देश का नाम रौशन होता है। उन्होंने आयोजन के लिये आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। इससे पहले दर्शकों की उमङी अपार भीड़ की उपस्थिति में प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीओ विष्णुदेव मंडल, बीडीओ प्रकृति नैनन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि खेल को खिलाड़ी खेल भावना से खेलना चाहिए। अनुशासन ही खिलाड़ियों को ऊंचाई तक सफल खिलाड़ी बनाता है। वहीँ मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में आपसी भाईचारे बनाकर खेलनी चाहिये। मैच बेगूसराय व समस्तीपुर के बीच खेला गया। मुकाबले में  टॉस जीतकर समस्तीपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीँ पहले बल्लेबाजी करते हुये बेगूसराय की टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाई। जबाबी पारी खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 12 ओवर में मात्र 42 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच बेगूसराय टीम के भानू को दिया गया। इस मौके पर जदयू किसान सेल के जिला सचिव प्रो० संजीव कुमार सिंह, किसान सेल के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, संवेदक रामबालक चौरसिया, आयोजक मनोरंजन कुमार सिंह, अनिकेत सिंह चौहान, सन्नी कुमार, बाॅबी तिवारी, सोनू कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button