* जहरीला कानून कैब- एनआरसी के खिलाफ हजारों माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बिहार बंद को सफल बनाया
🔊 Listen This News * कैब- एनआरसी के वापसी तक लड़ाई जारी रहेगी- प्रो० उमेश कुमार समस्तीपुर 19 दिसंबर 2019 जहरीला कानून कैब एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले समेत विभिन्न बाम,लोकतांत्रिक एवं समाजवादी दलों के समर्थन से गुरूवार को बिहार बंद सफल रहा। बंदी के अवसर पर भाकपा माले के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों […]
|
* कैब- एनआरसी के वापसी तक लड़ाई जारी रहेगी- प्रो० उमेश कुमार
समस्तीपुर 19 दिसंबर 2019
जहरीला कानून कैब एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले समेत विभिन्न बाम,लोकतांत्रिक एवं समाजवादी दलों के समर्थन से गुरूवार को बिहार बंद सफल रहा। बंदी के अवसर पर भाकपा माले के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडा, बैनर मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर शहर के मालगोदाम चौक से बंदी जुलूस निकाला।
बंदी जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, सतनारायण महतो, फूलबाबू सिंह, मनीषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार चौधरी, अशोक राय, विनय झा, रामचंद्र पासवान, राहुल कुमार, रामलाल राम, मो० फरमान,मो० सगीर, मनोज शर्मा,सत्यनारायण महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस का नेतृत्व किया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता कैब- एनआरसी के खिलाफ नारे लगाकर बाजार का कई बार चक्कर लगाते हुए दुकान बंद कराया। जुलूस मुख्य मार्गो से गुजर कर समाहरणालय, सर्किट हाउस, स्टेडियम गोलंबंर होते हुए पुनः आभरब्रीज चौराहा पहुंचकर अन्य दलों के साथ सभा में तब्दील हो गया।